Indian Students in Iran: इजरायल और ईरान जंग के मुहाने पर आ खड़े हुए हैं। इजरायल पर मिसाइल हमलों के बाद तो हालात और भी ज्यादा बिगड़ गए हैं। ईरान (Iran)पढ़ने गए भारतीय छात्रों (indian students)की सुरक्षा को लेकर भी चिंता का माहौल है। ईरान में भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ईरान में कितने भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं और वह किस चीज की पढ़ाई कर रहे हैं।
#iranvsisrael #newsinhindi #indianstudentsiniran
#Israel #iranisraelwar #nasrallah #Iran #Lebanon #IranAttackonIsrael #israeliranwar #netanyahu #hezbollah #india #hamas #AFP
SOURCES : AFP.com